MS Paint Program Kya Hota Hai: दोस्तों यदि आप एक कंप्यूटर के स्टूडेंट हैं। तो आपको एमएस पेंट प्रोग्राम के बारे में पता होना बहुत जरूरी है। तो चलिए जानते हैं। एमएस पेंट प्रोग्राम क्या होता है?
एमएस पेंट प्रोग्राम क्या होता है | MS Paint Program Kya Hota Hai?
एमएस पेंट प्रोग्राम ड्राइंग का एक ऐसा साधन है। जिसकी सहायता से हम Color ड्राइंग बना सकते हैं। तथा उसे BMP के रूप में Save कर सकते हैं। Paint का Use चित्र वाली फाइलो को बनाने में किया जाता है।
MS Paint Program विंडोज़ के ऑपरेटिंग सिस्टम के सभी Laptop व Computer में Free Install आता है। MS Paint Program को यूज़ करना देहाती आसान होता है।
एमएस पेंट प्रोग्राम का अधिकतम यूज़ ड्राइंग वा पेंट करने में होता है। इस Software को यूज़ करना बेहद आसान है इस सॉफ्टवेयर की मदद से बच्चों को ड्राइंग सिखाना बेहद ही आसान हो जाता है।
इन्हें भी पढ़ें :-
MS Paint Program का Extension Name क्या होता है?
MS Paint का Extension Name JPG, GIF, BMP, PNG होता है।
MS Paint Program का Default Name क्या होता है?
MS Paint का Default Name Untitled - Paint होता है।MS Paint Program को कैसे Open करें?
आज मैं आपको MS Paint को Open करने के तीन तरीकों के बारे में बताऊंगा जो काफी ज्यादा आसान है।
First Method
- अपने Computer के Start Menu पर क्लिक करें।
- उसके बाद All Program में क्लिक करें।
- उसके बाद Accessories Menu में क्लिक करें।
- MS Paint को क्लिक करें और Open करें।
Second Method
- अपने Computer के Start Menu मे जाकर Search icon पर क्लिक करें।
- Type करें MS Paint या Paint और Enter पर क्लिक करें।
Third Method
- अपने Computer मे Run Command को Open करे Window + R Press करके।
- Type करें 'MS Paint'
- Enter पर क्लिक करें।
MS Paint Program में कितने Tools होते हैं?
MS Paint में कुल 7 प्रकार के Tools होते हैं। जो कुछ इस प्रकार है Pencil, Fill with color, Text, Eraser, Color Picker, Magnifier और Brushes. इन सभी Tools का इस्तेमाल करके यूजर एक अच्छा Painting बना सकता है। तो चलिए इन सभी Tools को विस्तार में जानते हैं।
Pencil
पेंसिल टूल का कार्य Drawing बनाने में किया जाता है। पेंसिल का इस्तेमाल करने के लिए Tools Group के Pencil के icon पर क्लिक करें। आप चाहे तो पेंसिल का Color भी Change कर सकते हैं।
Fill with Color
Fill with Color का यूज़ किसी भी Shapes में कलर को भरने में किया जाता है। Fill with color को ओपन करने के लिए Tools Group के अंदर Paint के डिब्बे की तरह देखने वाले icon पर क्लिक करें।
Text
Text का इस्तेमाल Painting में लिखने के लिए किया जाता है इस Tool को ओपन करने के लिए Tools Group के Text icon पर क्लिक करें।
Eraser
Eraser का इस्तेमाल यूज़र Painting बनाते समय हुई गलतियों को मिटाने के लिए करता है। इस Tool को ओपन करने के लिए Tools Group के Eraser पर क्लिक करें।
Magnifier
Magnifier का उपयोग Painting में zoom करने के लिए होता है। इस Tool को ओपन करने के लिए Tools Group के Magnifier icon पर क्लिक करें।
Brushes
Brushes का इस्तेमाल Drawing करने के लिए किया जाता है इस Tool को ओपन करने के लिए Tools Group के Brushes icon पर क्लिक करें।
इन्हें भी पढ़ें :-
MS Paint Program में कितने Tab होते हैं?
एमएस पेंट प्रोग्राम में 5 Tab होते हैं। जिनके नाम कुछ इस प्रकार है Clipboard, Image, Tools, Shapes और Colors.
Clipboard
Clipboard के अंदर हमें 3 Option देखने को मिलते हैं Cut, Copy, Paste. Clipboard का काम जो भी यूज़र Cut या Copy करता है वह इस Clipboard स्टोर हो जाता है।
Image
Image के अंदर हमें 3 Option देखने को मिलते हैं Select, Crop, Resize और Rotate.
Tools
Tools के अंदर हमें 7 Option देखने को मिलते हैं Pencil, Fill with Color, Text, Eraser, Color Picker और Magnifier.
Shapes
Shapes Option के अंदर हमें ढेर सारे Shapes देखने को मिलते हैं। जिसका प्रयोग करके आप अपने Drawing को खूबसूरत बना सकते हैं।
Colors
Colors Option के अंदर हमें ढेर सारे Colors देखने को मिलते हैं।
Conclusion:
आज हमने सीखा की एमएस पेंट प्रोग्राम क्या होता है? | MS Paint Program Kya Hota Hai यदि आपको हमे कोई सुझाव देना है तो नीचे Comment Box में Comment करें।
Please do not enter any spam link in the comment box.