Full Form of PAN Network In Hindi
PAN नेटवर्क का पूरा नाम Personal Area Network (PAN) होता है।P - Personal
A - Area
N - Network
Pan Network क्या है? | What is Pan Network in Hindi
पर्सनल एरिया नेटवर्क से क्या तात्पर्य है? PAN नेटवर्क यह तात्पर्य है की यह एक निजी Network है यानी यह हमारे घर के अंदर तक ही सीमित होता है। इस नेटवर्क को केवल Personal काम के लिए यूज किया जाता है इसीलिए इस नेटवर्क को Personal Area Network भी कहते हैं।एक PAN Network कंप्यूटर, स्मार्टफोन, टेबलेट, गेमिंग कंसोल इन सभी को आपस में जोड़ सकते है और Data को Share कर सकते है।
PAN Network को आप सबसे छोटा नेटवर्क भी मान सकते हैं। क्योंकि यह केवल एक घर तक ही सीमित होता है पैन नेटवर्क के माध्यम से आप दो कंप्यूटर को आपस में जोड़ सकते हैं।
PAN Network का Range कितना होता है?
PAN Network का Range 10 से 30 metre तक हो सकता है।Pan Network की विशेषताएं | Features of Pan Network in Hindi
1. इस नेटवर्क को Install करना बेहद ही आसान होता है।2. इस नेटवर्क को Manage करना बेहद आसान होता है।
3. इस नेटवर्क को केवल निजी कामों के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है।
4. इस नेटवर्क को ज्यादा रखरखाव की आवश्यकता नहीं होती है।
5. इस नेटवर्क को यूज करना बेहद ही आसान होता है।
PAN Network के फायदे
1. यह नेटवर्क वायर और वायरलेस दो प्रकार के होते हैं।2. PAN नेटवर्क को बेहद ही Secure माना जाता है।
3. यह नेटवर्क काफी पोर्टेबल होता है।
4. 10 नेटवर्क को Set up करना बेहद ही आसान होता है।
5. अन्य नेटवर्क की तुलना में यह नेटवर्क की लागत कम होती है।
PAN Network के नुकसान
1. PAN नेटवर्क का Range केवल 10 से 30 मीटर तक की रहता है सीमित दूरी तक को ही कवर करता है।2. PAN नेटवर्क एक घर या बिल्डिंग तक ही सीमित होता है।
Types of PAN Network in Hindi
PAN नेटवर्क दो प्रकार के होते हैं Wired PAN और Wireless PAN2. PAN Network का Range कितने तक होता है?
10 से 30 metre
Please do not enter any spam link in the comment box.