Ring Topology क्या है in Hindi?
रिंग टोपोलॉजी आकार में एक गोले आकार का होता है इसीलिए इसे Ring Topology कहते हैं। सभी Computer एक गोलाकार की आकृति में होते हैं प्रत्येक कंप्यूटर अपने दूसरे Computer से जुड़ा होता है।Ring Topology मे सभी कंप्यूटर एक - दूसरे से जुड़े होने के कारण इस टोपोलॉजी में Data Transfer करने की Speed Slow होती है।
जब Data एक Computer से दूसरे कंप्यूटर में डाटा भेजा जाता है तो उस दूसरे Data को यह निर्धारित करना होता है कि यह Data उसके काम का है या नहीं। यदि Data उसके काम का नहीं है तो उस Data को आगे भेज दिया जाता है जैसे की आप इस चित्र में देख सकते हैं।
रिंग टोपोलॉजी की विशेषताएं - Features of Ring Topology in Hindi
1. इस टोपोलॉजी में डाटा एक ही दिशा में प्रवाहित होती है जिसके कारण नेटवर्क अभी प्रभावित नहीं होती है।2. इस Topology में सभी कंप्यूटर एक गोले आकृति में होते हैं इसीलिए इसे सर्कुलर नेटवर्क भी कहते हैं।
रिंग टोपोलॉजी के लाभ - Advantages of Ring Topology Hindi
1. यह टोपोलॉजी अधिक विश्वसनीय है।2. यह टोपोलॉजी किसी Host Computer पर निर्भर नहीं होता है।
3. इस टोपोलॉजी को Manage करना बहुत आसान होता है।
4. इस टोपोलॉजी में कोई Host Computer नहीं होता है जो सभी कंप्यूटर को कंट्रोल करें।
5. इस टोपोलॉजी में कोई एक कंप्यूटर काम करना बंद कर देता है तो दूसरी दिशा से काम करता है।
6. इस टोपोलॉजी में यदि Computer की संख्या कम है तो Data Transfer करने की Speed तेज होती है।
रिंग टोपोलॉजी के हानि - Disadvantages of Ring Topology in Hindi
1. यह टोपोलॉजी काफी Expensive (महंगा) होता है।2. इसके जटिल सॉफ्टवेयर के कारण यह Topology कम प्रचलित है।
3. Data Transfer करने की Speed कंप्यूटर पर निर्भर होती है यदि कंप्यूटरों की संख्या अधिक है तो Data Transfer Slow होती है और यदि कंप्यूटरों की संख्या कम है तो Data Transfer करने की Speed तेज होती है।
FAQ Related For Ring Topology in Hindi
1. रिंग टोपोलॉजी का उपयोग कहां किया जाता है।जब एक सिंपल नेटवर्क की आवश्यकता होती है तो रिंग टोपोलॉजी का यूज किया जाता है।
2. रिंग टोपोलॉजी के दो प्रकार क्या है।
Bidirectional और Unidirectional.
Conclusion:
आज हमने सीखा की Ring Topology क्या है? रिंग टोपोलॉजी के लाभ व हानि यदि आपको हमे कोई सुझाव देना है तो नीचे Comment Box में Comment करें।
Please do not enter any spam link in the comment box.